आज हम यहां पर डिस्कस करने वाले हैं कि अपनी पैसों की बचत कैसे कर सकते हैं ?
में आपको आज यहां पर कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिनको इस्तेमाल करके आप अपने पैसों को बचत कर सकते हैं और उन्हें अछि जगह पर निवेस कर सकते हैं ।
1) MONTHLY BUDGET.
मंथली बजट सेट कीजिये । यह सबसे ज्यादा जरूरी है अपने पैसों को बचत करने केलिए । की आपने महीने का बजट पहले फिक्स्ड कीजिये ।
और खुदसे यह वादा करना है इससे ज्यादा खर्च आपको बिल्कुल भी नहीं करना है ।और इसी चीज़ को आपको प्रैक्टिस करना है ।
और अगर आपसे यह रूल फॉलो ना हो पाए तोह फिर अगली बार से आपको अपने आपको कोई पनिशमेंट देना है ।
2) EXPENSE DIARY.
एक expense diary मेन्टेन करके रखना बोहत हैं ज्यादा जरूरी है । क्योंकि आपको इससे यह पता चलता है कि महीने अपकल सबसे ज्यादा पैसा कहां पर खर्च होता है ।
और आपको उस dairy पर हर दिन आपने जो जो चीज़ खर्च किया उन सबका हिसाब लिखके रखना है । और यह बोहत अछि हैबिट भी है कि आप एक dairy मेंटेन करके रखो ।
क्योंकि बोहत सारे लोग यह नहीं करते हैं ।
3) INVEST FIRST.
इन्वेस्टमेंट को आपको अपनी फर्स्ट priority में रखना है चाहे जो भी हो जाये आपको सबसे पहले निवेश पर ध्यान देना है ।
अगर महीने के पहले दिन आपको सैलरी मिलती है तोह फिर आपको सबसे पहले निवेश करना है फिर आपको जो भी खर्च करना है वो करेंगे । अगर आपको लोन भी चुकाना है तोह फिर भी आप सबसे पहले निवेश कीजिये, फिर उसके बाद loan चुकता कीजिये ।
4) CLEAR ALL LOANS.
आपको यह कोशिस करना है कि आपके जितने भी लोन्स हैं वो जितनी जल्दी चुकता हो पाए उतना अच्छा है । क्योंकि अगर वो ज्यादा दिन तक रह गए तोह फिर आप कभीबी पैसे save कर हैं नहीं पाओगे ।
इसीलिए जितनी जल्दी हो सकता है उतना जल्दी आपके लोन्स को चुकता कर दीजिए ।
5) CONTROL YOUR SPENDINGS.
अपनी खर्चो को कंट्रोल में रखना सबसे ज्यादा जरूरी हैं क्योंकि आप रोज जो छोटे छोटे खर्चे करते हो उसकी वजह से आप कभीबी सेव नहीं कर पाते हो ।
इसीलिए अपनी खर्चो को जितना कंट्रोल कर सकते हो उतना करो ।
6) THINK BEFORE TAKING LOAN.
कोई लोन लेनेसे पहले दस बार सोचिये की यह एक्चुअल में मुझे जरूरत है या नहीं ।
अगर आप कोई चीज़ खरीदने केलिए लोआन लेते हैं तोह फिर कोशिस कीजिये वो ना हीं लेनेकी । जब आपके पास पैसा आजाये उसके बाद लोन लीजिएगा ।
7) CREDIT CARDS.
क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल जितना हो सके उतना काम कीजिये । वल्कि में तोह कहता हूं कि उन्हें ना हैं इस्तेमाल करें तोह बेहतर हैं ।
क्यों वो फिर बादमें आपके लिए स्ट्रेस का कारण बन जायेगा । अगर आपको मजवूरी में इस्तेमाल करना पड़ भी रहा है तोह फिर सोच समझ कर कीजिये ।
8) PROTECT YOUR MONEY.-GAMBLING
कभीबी अपने पैसों को फालतू जगह पर उड़ा मत दीजिये। उनको अच्छेसे प्रोटेक्ट करना सीखिए । खास करके जुआ वगेरा में आने वैसों को उड़ा मत दीजिये ।
हमेशा आपको अपने पैसों को प्रोटेक्ट करके रखना है । यह आपको ऊनी जिन्देगि में फिक्स करना पड़ेगा ।
9) PASSIVE INCOME.
ऊपर का सारा चीज़ करने के बाद अभी आपको एक side hustle शुरू करना है जैसेकि आप कोई छोटा मोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ।
जिसके लिए की बाद में आपको काम ना करना पड़े और आपके पास पैसे आते रहें ।
0 Comments