हम दूसरों से हर वक़्त खाली जलते रहते हैं । और इसी वजह से हम खुद कभीबी ग्रो नहीं कर पाते हैं ।
अगर आप सचमुच में खुदको बदलते देखना चाहते हो तोह फिर सबसे पहले खुदकी सोच को बदलो और खुदमें जो दूसरों केलिए सोच है उसे सबसे पहले बदलो तभी जाकर जिन्देगि में कहीं आगे बढ़ पाओगे नहीं तोह बस पीठ पीछे लोगों के कामों की खाली बुराई हीं करते रहोगे ।
अगर आप चाहते हो कि लोग आपके कामों की तारीफ करें तोह फिर सबसे पहले आपको उनके कामों की कदर करना सीखना पड़ेगा । तभी जाकर आपके कामों की भी लोग कदर करेंगे ।
देखिये दोस्तों दुनिया में सिंपल सा give and take का funda चलता है इसका मतलब है कि आपको अगर कुछ पाना है तोह फिर सबसे पहले कुछ देना पड़ेगा। और यह हर जगह अप्लाई होता है ।
अगर आपको पैसे भी कमाने हैं तोह फिर आपको सबसे पहले कुछ दूसरों को कुछ वैल्यू देना होगा तभी जाकर आप पैसे कमा पाओगे ।
0 Comments