जब इन्सान के पास वक़्त होता है तब अकल नहीं होता है





ठीक पढ़ा अपने जब इंसान के पास वक़्त बोहत ज्यादा होता है ना टैब इंसान को काम करनेका बिल्कुल भी मन नहीं करता है । क्योंकि पता है यार अभी तोह मेरे पास बोहत टाइम पड़ा हुआ है । लेकिन जब वक़्त बिल्कुल भी नहीं होता है तब इंसान कुछ भी करने केलिए तैयार होजाता है । 

आपके मन में कभी कभी यह सवाल आता होगा कि यार मुझे अभी मेहनत करनेका मन क्यों नहीं कर रहा है । तोह इसका सिंपल से जवाब यह है कि आपका पेट भरा हुआ है । जो हाँ आपने सही पढ़ा कि आपका पेट भरा हुआ है । 

आपको यह बोहत अछि तरीकेसे पता है कि आपको अगले वक़्त का खाना खाने केलिए आपको मेहनत करनेकी जरूरत नहीं पड़ेगी । आपके माता पिता आपके लिए वो कर देंगे । इसीलिए आपको अभी मेहनत करनेका मैन नहीं कर रहा है । 

जिस दिन आपको अगले वक़्त का खाना खाने केलिए पॉसों की जरूरत होगी और आपके पास पैसे नहीं होंगे और आपके पास दूसरा कोई और ऑप्शन भी नहीं होगा उस दिन आपको काम करने कजिये दूसरा कोई कोटिवशन का जरूरत नहीं पड़ेगा ।। 

Post a Comment

0 Comments