अपनी इंग्लिश इम्प्रोव कैसे करें ? | how to improve your english ?

 Apni english improve kaise karen ?


Apni english improve kaise karen ?


आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की हम अपनी इंग्लिश भासा को कैसे सुधार सकते हैं । 


और आज हम यह भी डिस्कस करने वाले हैं की हमारे जिंदेगी मैं इंग्लिश स्पेयाकिंग की कितनी इम्पॉर्टेन्स है, इंग्लिश स्पेयाकिंग क्या होता है, इंग्लिश स्पेयाकिंग के फायदे क्या क्या हैं, और साथ हिन साथ हम यह भी डिस्कस करेंगे की हम कैसे इंग्लिश लैड्ग्वेज सीख सकते हैं ।

 तो यह सब कुछ आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं । तो फिर चलिये शुरू करते हैं । 


हमें अपनी इंग्लिश इम्प्रोव क्यूँ करनी चाहिए ?

सबसे पहले हम यह डिस्कस करते हैं की हमें अपनी इंग्लिश लैड्ग्वेज को काहीर इम्प्रूव करने की जरूरत क्यूँ है । 

सबसे पहली वजह तो यह है की जो इंग्लिश भासा है वो दुनिया भर बोहट ही ज्यादा बोला जाता है । और क्यूंकी यह बोहट ज्यादा परिमाण मैं बोला जाता है इसीलिए अगर आप इस भासा मैं अपनी महारत हासिल कर लेंगे तो फिर आपको किसी नए जगह पर लोगों से मिलने मैं कोई दिक्कत नहीं होगी । 

और आप देखते होंगे की जब आप higher education केलिए जाते हैं तब वहाँ पर भी जो ज्यादा तर किताबें हैं वो इंग्लिश भासा मैं हिन लिखी गयी होती हैं । इसीलिए यह बोहट जरूरी होता है आपको इंग्लिश पढ्न और लिखना आना चाहिए । 


इंग्लिश इम्प्रूव करने के फायदे क्या क्या हैं ?

जैसेकी हमने पहले भी डिस्कस किया है की इंग्लिश भासा जो है वो ज्यादा तर जगहों मैं इस्तेमाल किए जाते हैं इसीलिए आपको इसे हमारे ल्किए यह बोहट जरूरी होता है की हम इंग्लिश भासा का प्रयोग करना सीखें । 

और साथ हिन साथ हमारी जो इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स हैं उन्हे भी सुधारें । जिससे की हमें आगे जाकर कोई इंग्लिश से रिलेटेड समस्या ना हो । 

तो यह हैं कुछ फायदे अपनी इंग्लिश को इम्प्रूव करने के । 


इंग्लिश स्पीकिंग क्या होता है?

इंग्लिश स्पेयाकिंग का मतलब होता है इंग्लिश भासा को अछेसे कोम्मूनिकेट कर पाना । उसको अच्छे से बोला पाना और लोगों के साथ कोम्मूनिकेट कर पाना । यहीं यह इंग्लिश स्पेयाकिंग का मतलब । 

इंग्लिश लिखना और पढ्न के साथ साथ यह भी बोहट ज्यादा जरूरी है की आपको इंग्लिश बोलना भी आना चाहिए । मतलब आपको दुसरेन लोगों के साथ भी इंग्लिश मैं बात करना आना चाहिए । 


अपनी इंग्लिश इम्प्रूव कैसे करें ?

देखिये जो भी बेसिक सा पढ़ना और लिखना वाला इंग्लिश है उसे तो आप अपनी स्कूल मैं सीख लेते हो । हम आज यहन पर मैनली यह बात करेंगे की आप अपनी बोलने वाली इंग्लिश को कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं । 
आपको अगर अपनी इंग्लिश इम्प्रूव करना है तो फिर आपको डेलि इंग्लिश की प्रकटिस करनी होगी । आपको डेलि इंग्लिश बोल करके अभ्यास करना होगा । आपको लोगों के साथ इंग्लिश बोलना सीखना होगा । 
सबसे अच्छा यह होता है की जो एक्चुअल इंग्लिश स्पीकर हैं आप अगर डाइरैक्ट उनके साथ इंग्लिश की प्रकटिस कर सको तो फिर आप बोहट जल्दी इंग्लिश सीख सकते हो । और आज कल तो बोहट सारे इंग्लिश सीखने के मोबाइल एप्लिकेशन भी हैं जिनके जरिये आप अपनी इंग्लिश को सुधार सकते हो और अपनी इंग्लिश इम्प्रूव कर सकते हो । 

हम इंग्लिश कितने दिन मैं सीख सकते हैं ?

आप अँग्रेजी कितने दिन मैं सीख सकते हो यह पूरी तरीकेसे आपके ऊपर निर्भर करता है आप जितना ज्यादा प्रकटिस करोगे आप यूने जल्दी सीख भी पाओगे । 

मैं आसा करता हूँ की आपको आज का यह आर्टिक्ल अच्छा लगा होगा । 



Post a Comment

0 Comments