नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि शेयर बाजार में निबेश करने के फायदे क्या हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
शेयर बाजार में निबेश करने के फायदे ?
दोस्तों बोहत सारे लोगों का मन में यह सवाल रहता है कि आखिर हमें शेयर बाजार में निबेश क्यों करना चाहिए और शेयर बाजार में निबेश करने का फायदा आखिर क्या है ?
दोस्तों जब भी आप किसी कंपनी के शेयर में निबेश करते हो तब आप खाली उस शेयर को नहीं खरीदते हो वल्कि आप उस कंपनी का पार्ट ओनर भी बनते हो ।
और जब भी वो कंपनी आगे जाकर प्रॉफिट कमाती है तब उस प्रॉफिट का कुछ हिस्सा आपको भी मिलता है डिविडेंड के तौर पे क्योंकि आप भी उस कंपनी के मालिक हो ।
और अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तोह फिर उसका असर आपके शेयर में भी पड़ता है । इसीलिए जब भी आप किसी कंपनी में निबेश करें तब उसका पूरा फंडामेंटल एनालिसिस करके हीं निबेश कीजिये ।
और जब आप सोच समझ जार अच्छे फंडामेंटल वाले कंपनी में निबेश करते हो तोह फिर वो कंपनी जब आगे जाकर अच्छा प्रदर्शन करेगा तब आपको भी अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे ।
इसीलिए जब भी किसी कंपनी के शेयर को खरीदें तब खुदको वो कंपनी के मालिक के तौर पर रख के सोचिए । और शेयर मार्केट का यही फायदा होता है कि वो एक रिटेल इन्वेस्टर को किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने का मौका देता है । जिससे वो भी कंपनी का ओनर बन सकता है ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments