म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कैसे करें ? | How to invest money in mutual fund ?

Mutual fund main nibesh kaise karen ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले की म्यूच्यूअल फुंड क्या होता है और आप किस तरीकेसे इसमें पैसे निबेश कर सकते हैं ।

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

म्यूच्यूअल फुंड क्या होता है ?

दोस्तों म्यूच्यूअल फुंड एक बोहत हीं अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है । जहाँ पर आप अपने पैसों को निबेश कर सकते हैं और उससे अपने पैसों को ग्रो कर सकते हैं ।

 दोस्तों म्यूच्यूअल फुंड की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको बस अपने पैसों को निबेश करना है और फिर भूल जाना है । 

धीरे धीरे करके आपके पैसे ग्रो होंगे और कुछ सालों के बाद आपके पास एक बोहत अच्छा कार्पस होगा । 

म्यूच्यूअल फुंड में निबेस कैसे करें ?

दोस्तों मैनली आप दो तरीकों से किसी भी म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम में पैसे निबेश कर सकते हैं पहला तरीका है sip और दूसरा तरीका है lumpsum ।

 sip में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा अमाउंट किसी एक स्कीम में निबेश करते हैं और lumpsum में आप एक बारी में पैसे निबेश करते हैं । 

दोनों हीं तरीके बोहत अच्छे हैं जिससे आप निबेश कर सकते हैं । आपको जैसे अच्छा लगेगा आप उस हिसाब से निबेश कर सकते हैं । 

और दोस्तों बात करें कि आप किस तरीकेसे निबेश करेंगे तोह फिर बोहत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं जिनकी मदत से आप म्यूच्यूअल फुंड में निबेश कर सकते हैं ।

 लेकिन जो app मुझे सबसे अच्छा लगता है वो हसि groww app । groww app के जरिये आप बोहत हीं आसानीसे म्यूच्यूअल फुंड में निबेश कर सकते हैं । 



में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments