brokerage का मतलब क्या होता है ? | What is the meaning of brokerage ?

Brokerage ka matlab kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की ब्रोकरेज का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

ब्रोकरेज का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों ब्रोकरेज वो चार्ज होता है जो की आपका स्टॉक ब्रोकर आपको चार्ज करता है जब भी आप कोई स्टॉक्स को खरीदते हो और बेचते हो । 

कुछ कुछ ब्रोकर्स ऐसे होते हैं जहाँ पर आपको डिलीवरी पर कोई भी ब्रोकरेज नहीं देना पड़ता है । 

आप जब भी किसी ब्रोकर के साथ अपना डिमैट एकाउंट ओपन करें तब उनके हिडन चार्जेस का जरूर से पता लगाइए । 

और अगर होसके तो किसी डिस्काउंट ब्रोकर के साथ हिं अपना डिमैट एकाउंट ओपन कीजिये । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments