नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप स्टॉक मार्केट से किस तरीकेसे रेगुलर इनकम कमा सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
स्टॉक मार्केट से रेगुलर इनकम किस तरीकेसे कमा सकते हैं ?
दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट से रेगुलर इनकम कमाना चाहते हैं तोह फिर आप ऐसे कंपनियों में निबेश कर सकते हैं जो कि ज्यादा डिविडेंड देती हैं ।
जिससे आपका निबेश भी होजायेगा और आपको कुछ पैसे भी मिलते रहेंगे । आप इसके लिए high dividend yield वाली कंपनायों में निबेश कर सकते हैं ।
जैसेकि ऐसी कंपनियाँ जिनकी डिविडेंड यील्ड 5-10% के आस पास हो । लेकिन आपको इसमें और एक बात का खास ध्यान में रखना है कि जो कंपनी ज्यादा डिविडेंड देती हैं उनमें कैपिटल appreciation बोहत कम देखने को मिलता है ।
और हाँ डिविडेंड यील्ड के साथ साथ आप high dividend payout भी चेक कीजिये गा । जिससे आपको अछि डिविडेंड देने वाली कंपनायों को ढूंढने में आसानी होगी ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।।
0 Comments