नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि डिविडेंड यील्ड का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Dividend yield का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों डिविडेंड यील्ड का सिंपल से मतलब यह होता है कि कोई कंपनी अपने शेयर के प्राइस के हिसाब से कितना पैसा डिविडेंड में देता है इसीको डिविडेंड यील्ड कहते हैं ।
अगर किसी कंपनी का शेयर प्राइस ₹100 है और वो साल में ₹5 का डिविडेंड देता है तोह फिर उसका डिविडेंड यील्ड 5% का होजायेगा ।
आप जब भी किसी स्टॉक में डिविडेंड केलिए निबेश कर रहें हो तब आपको उस कंपनी का डिविडेंड यील्ड जरूर चेक करना चाहिए ।
में आसा करता हूँ कि आपको अजाक यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments