नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि bluechip stocks का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Bluechip stocks का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों bluechip stocks ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी की मार्किट कैपिटलाइजेशन बोहत ज्यादा होता है । यह देश के बड़े कंपनियां होते हैं जिनका की पास्ट ट्रैक रिकॉर्ड और हिस्ट्री काफी अच्छी होती है ।
ऐसे कंपनियों में रिस्क बोहत कम होता है । क्योंकि जो कंपनियाँ होती है वो पहले से बोहत अच्छे स्तर पर होते है जिससे इनमें रिस्क बोहत काम होता है ।
आपको अगर अपने पैसों पर ज्यादा रिस्क नहीं लेना है और वो एवरेज से ज्यादा रिटर्न्स बना रहें हैं तोह फिर आपको अपने पैसों को bluechip कंपनियों में निबेश करना चाहिए ।
और अगर आप डायरेक्ट स्टॉक्स में निबेश नहीं करना चाहते हैं तोह फिर आप bluechip वाले म्यूच्यूअल फंड्स में निबेश कर सकते हैं । जो आपके पैसों को bluechip कंपनियों में निबेश करेंगे ।
तोह यह थे bluechip स्टॉक्स ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments