assets का मतलब क्या होता है ? | What is the meaning of asset ?

Assets ka matlab kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की assets का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Assets का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों अस्ट्स को अगर हम आसान भासा में समझें तोह इसका मतलब होता है सम्पति । यानिकि आपके पास जो भी संपतियां हैं उनको हम एसेट्स कहेंगे ।

 अगर आपके पास कोई जमीन है तोह फिर वो भी आपके एसेट्स में आएगी । 

आपने अगर कहीं पर कुछ निबेश किया है तोह फिर वो भी आपके एसेट्स में आएंगी । 

जैसे किसी कंपनी का शेयर या फिर कोई म्यूच्यूअल फुंड में किया गया निबेश या फिर आपके बैंक में जो पैसे हैं वो भी आपके लिए एसेट्स हिं हैं । 


में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments