नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि इंडेक्स फुंड का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
इंडेक्स फुंड का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों इंडेक्स फुंड ऐसे म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम्स होते हैं जो कि एक इंडेक्स को फॉलो करते हैं ।
जैसेकि अगर कोई nifty का इंडेक्स फण्ड है तोह फिर वो निफ़्टी इंडेक्स को फॉलो करेगा । ओर उसके रिटर्न्स भी उसी हिसाब से बनेंगे ।
इनका खास बात यह होता है कि क्योंकि यह पैसिव इंडेक्स फुंड होते हैं इसीलिए इनमें एक्सपेंस रेशियो बोहत कम होता है ।
जिन लोगों को अपने पैसोँ पर ज्यादा रिस्क नहीं लेना है और इंडेक्स के जितना रिटर्न्स चाहते हैं वो लोग इंडेक्स फंड्स में निबेश कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments