share market में अच्छे स्टॉक्स कैसे चुनें ? | How to find good stocks in share market ?

Share market main achhe stocks kaise chunen ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप शेयर मार्केट पर अच्छे स्टॉक्स को कैसे चुन सकते हैं । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Share market में अच्छे स्टॉक्स कैसे चुनें ?

दोस्तों जो भी शेयर मार्केट में नए लोग आते हैं उनके मन में हमेशा से यह सवाल रहता है कि हम अच्छे स्टॉक्स को कैसे चुनें जिनसे हमें आगे चलकर अच्छे रिटर्न्स मिल सकें । तोह आज हम यहाँ पर वही डिस्कस करने वाले हैं ।
दोस्तों आप कंपनी के स्टॉक्स में निबेश कर सकते हैं जिनके प्रोडक्ट्स को आप पर्सनली डेली यूज करते हैं । जैसेकि टूथपेस्ट, साबुन, या फिर किसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स जो कि आप काफी सालों से इस्तेमाल करके आ रहें हैं । 

 और उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड पहले जितनी थी असज भी उतनी हीं है और आगे भी उतनी हीं रहेंगी वैसे कंपनी के शेयर में आप निबेश कर सकते हैं । 

तोह इस तरीकेसे आप शेयर बाजार में अच्छे कंपनीयों के शेयर को सिलेक्ट कर सकते हैं और उनमें निबेश कर सकते हैं । 


में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments