नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि डिविडेंड का मतलब क्या होता है और जो डिविडेंड होता है वो कब कैसे मिलता है वो सब भी आज हम आजके इस आर्टिकल में डिस्कस करने वाले हैं चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Dividend का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों dividend का हिंदी में मतलब होता है लाभांश यनिको प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा जो के शेयर होल्डर्स को मिलता है ।
तोह कंपनी साल भर में अपना बिज़नेस करके जो भी प्रॉफिट कमाया है उस प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा वो अपने शेयर होल्डर्स में बांट देता है और इसीको डिविडेंड कहा जाता है ।
शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देना है या फिर नहीं यह भी पूरी तरीकेसे कंपनी के हाथ में होता है । और यह कंपनी केलिए जरूरी नहीं है कि वो आपको डिविडेंड दे ।
हालांकि कुछ psu कंपनी में यह जरूरी होता है कि वो अपने श्रेहोल्डर्स को डिविडेंड दें । इसीलिए अगर आपको डिविडेंड चाहिए तोह फिर आप सरकारी psu कंपनी में निबेश कर सकते हैं ।
Dividend कब और कैसे मिलता है ?
तोह जो डिविडेंड का पैसा होता है वो सीधे आपके बैंक के एकाउंट में क्रेडिट होता है और यहाँ पर आपके ब्रोकर का कोई भी इन्वॉल्वमेंट नहीं होता है ।
डिविडेंड देने से पहले कंपनी कुछ डेट डिक्लेअर करती है जैसेकि ex-date, record date और announce date । ex-date वो डेट होता है जिस डेट से पहले अगर अपने शेयर खरीदें हैं तोह फिर आपको डिविडेंड मिल जाएंगे ।
और रिकॉर्ड डेट में कंपनी वाले चेक करते हैं कि किसके किसके पास कंपनी के कितने शेयर हैं उस हिसाब से डिविडेंड उन शेयर होल्डर्स को मिल जाते हैं ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments