नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर bluechips stocks का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Bluechips स्टॉक्स क्या होता है ?
दोस्तों bluechip कंपनियाँ ऐसे कंपनी होती हैं जो कि पहले से well established होती हैं । और यह देश बड़े कंपनियों में आती हैं ।
और ज्यादातर यह कंपनियाँ अपने सेक्टर के टॉप की कंपनियां होती हैं । जिन्हें की एक काफी वक्त होगया होता है उस फील्ड में बिज़नेस करने का ।
यह ज्यादातर लार्ज कैप कंपनियाँ होती हैं जिनका की मार्किट में काफी अच्छा खासा रेपुटेशन होता है ।
Bluechips stocks में निबेश करनेके फायदे ?
तोह दोस्तों ब्लूएचिप्स स्टॉक्स में निबेश करने का फायदा यह होता है कि क्योंकि यह बोहत वेल एस्टेब्लिशेड और रेपुटेड कंपनियां होती हैं इसीलिए इनमें दिवालिया औटलर फ्रॉड होने का खतरा काफी कम होता है ।
और क्योंकि इन्हें अपने फील्ड में काम करने का काफी समय होगया होता है इसीलिए कोई भी नया कम्पटीशन एकदम से आकर इनका मुकाबला नहीं कर सकता है ।
और इसीलिए कम्पटीशन का भी खतरा इनके पास ज्यादा नहीं होता है । इसीलिए अगर आपको अपने पैसों पर ज्यादा रिस्क नहीं चाहिए तोह फिर आप ऐसे कंपनीयों में निबेश कर सकते हैं । और यश रेगुलरली डिविडेंड भी देती हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments