नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की स्टॉक मारके में निबेश करने केलिए सबसे अच्छा ब्रोकर कौनसा है ।
चलिये तोह फिर जानते हैं ।
Stock market में निबेश करने केलिए बेस्ट ऍप्लिकेशन्स ?
दोस्तों स्टॉक ब्रोकर्स मैनली 2 तरीक़ेकें होते हैं :-
1) ट्रेडिशनल ब्रोकर ।
2) डिस्काउंट ब्रोकर ।
जो ट्रेडिशनल ब्रोकर होता है वहाँ पर आपको काफी सारा फैसिलिटी मिल जाता है । जैसेके स्टॉक्स रिसर्च रिपोर्ट, कंपनी एनालिसिस रिपोर्ट और भी बोहत सारे सर्विसेस मिल जाते हैं ।
लेकिन इनमें आपको जो ब्रोकरेज होता है वो अच्छा खासा चार्ज देना पड़ता है ।
लेकिन जो डिस्काउंट ब्रोकर होता है उनमें आपको ब्रोकरेज कम देना पड़ता है यानिकि एक लिमिटेड अमाउंट तक हीं आपकी ब्रोकरेज चार्ज होती है और उसी हिसाब से फीचर्स भी मिलते हैं ।
इनमें आपको ट्रेडिशनल ब्रोकर के हिसाब से कम फीचर्स मिलते हैं । लेकिन इनका जो मोबाइल एप्लीकेशन होता है वो बोहत ज्यादा स्मूथ होता है और जो आज कल के इन्वेस्टर्स हैं उनके लिए यह काफी ज्यादा अच्छा रहता है ।
अब यह आपके ऊपर है कि आपको किस तरीकेका ब्रोकर चाहिए ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
0 Comments