trading का मतलब क्या होता है ? | What is the meaning of trading ?

Trading ka matlab kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Trading ka matlab kya hota hai ?

दोस्तों स्टॉक मार्केट में आप मैनली दो तरीकों से पैसे कमाते हो एक है ट्रेडिंग और दूसरा है इंवेस्टिंग ।

 तोह आज हम यहाँ पर ट्रेडिंग के बारेमें जानने वाले हैं, की आखिर ट्रेडिंग क्या होता है और हम किस तरीकेसे ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं । 

दोस्तों ट्रेडिंग में आप किसी भी शेयर को कम में खरीदकर ज्यादा में बेचते हैं और बीच में जो डिफरेंस हुआ उससे प्रॉफिट कमाते हो ।

ट्रेडिंग भी बोहत प्रकार के होते हैं जैसेकि intraday trading, swing trading, futures and options और भी बोहत सारे प्रकार के होते हैं । 

जो ट्रेडिंग और इंवेस्टिंग में बेसिक डिफरेंस होता है वो यही होता है की इंवेस्टिंग में आप किसी भी शेयर को लांग टर्म केलिए होल्ड करके रखते हो और ट्रेडिंग में आप कम समय में स्टॉक्स के प्राइस मवमेंट से पैसे बनाने की कोशिश करते हो । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments