नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि शेयर और स्टॉक में क्या अंतर होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
शेयर और स्टॉक में क्या अंतर होता है ?
दोस्तों अक्सर जो नए इन्वेस्टर होते हैं उनके मन में हमेशा एक सवाल होता है आई आखिर स्टॉक और शेयर में क्या अंतर होता है आज हम यहि जानने वाले हैं कि आखिर शेयर और स्टॉक में क्या अंतर होता है ।
दोस्तों शेयर का मतलब होता है किसी पर्टिकुलर कंपनी में हिस्सेदारी । और स्टॉक का मतलब होता है अलग अलग कंपनी में लिए गए शेयर का एक पोर्टफोलियो ।
जैसेकि आपके पास अगर रिलाइंस का एक शेयर है तोह फिर हैम उसे शेयर कहेंगे । और अगर आपके पास रिलाइंस के 1 शेयर है और tcs का भी 1 शेयर है तोह फिर हम उसे एक स्टॉक पोर्टफोलियो कहा जाता है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments