नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि depository का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Depository क्या होता है ?
दोस्तों आप जो भी शेयर को खरीदते हो वो सब डिपाजिटरी का पास जाकर स्टोर होता है । वो आपके ब्रोकर के पास भी नहीं होता है । वो सब डिपाजिटरी के पास जाकर स्टोर होता है ।
और भारत में केबल दो हीं डिपाजिटरी है एक है cdsl और दूसरा है nsdl । और जो नए निबेशक होते हैं उनके मन में यह कभी कभी डर भी रहता है की अगर कल को जाकर उनका ब्रोकर बंद होगया या फिर भाग गया तोह फिर उनके शेयर का क्या होगा गया तोह ऐसे में आपको बिल्कुल डरने की कोई जरूरत नहीं है ।
आपके जो सारे शेयर हैं वो आपके ब्रोकर के पास नहीं होते हैं वल्कि depository के पास होते हैं ।
इसीलिए अगर ब्रोकर काल को जाकर बंद भी होजाता है तोह फिर आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments