नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि hybrid mutual fund क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Hybrid mutual fund kya hota hai ?
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश करते हैं या फिर करने का सोच रहें हैं तोह फिर आपके लिए आज जा यह टॉपिक जानना बोहत ज्यादा जरूरी है ।
दोस्तों जनरली म्यूच्यूअल फण्ड दो तरीक़ेकें होते हैं एक होता है equity mutual fund और दूसरा होता है debt mutual fund ।
और इन दोनों के कॉम्बिनेशन से जो बनता है उसे हम कहते हैं हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड । इसमें आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड जैसा रिटर्न्स भी मिलते हैं और डेब्ट म्यूच्यूअल जैसा सेफ्टी ।
अगर आपको रिटर्न्स इक्विटी जैसा चाहिए लेकिन उसके साथ सेफ्टी भी चाहिए तोह फिर आप हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments