multibagger शेयर कैसे ढूंढे ? | How to find multibagger share ?

Multibagger share kaise dhundhen ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि multibagger शेयर कैसे ढूंढें । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Multibagger share कैसे ढूंढें ?

दोस्तों सबसे पहले तोह हम यह जान लेते हैं की multibagger share होता क्या है । तोह दोस्तों multibagger share ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो कि आपको आपके पैसों के ऊपर 10X या फिर 100X का रिटर्न्स देते हैं । 

तोह सवाल यह उठता है कि आप शेयर को ढूंढें कैसे जो कि आपको multibagger रिटर्न्स दें । तोह दोस्तों इसका आसान सा तरीका यह है कि आप अपने रोज मर्रागे के जिंदगी में देखें कि अपको कौनसे कंपनी के प्रोडक्ट्स लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ।

 या फिर कौनसे कंपनी के प्रोडक्ट्स के डिमांड आगे जाकर बढ़ने वाले हैं । और कौनसे ऐसे सेक्टर्स हैं जिनमें की आगे आने वाले समय में बोहत ज्यादा ग्रोथ आने वाले हैं । 

जैसे लोग पहले ऑनलाइन नहीं खरीदते थे लेकिन आज कल लोग ज्यादातर ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं । तोह वैसे कंपनायों के शेयर भी अच्छे रिटर्न्स देने वाले हैं । 

में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments