अच्छे शेयर कैसे चुनें ? | How to find good stocks ?

Achhe share kaise chunen ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप किस तरीकेसे अच्छे शेयर को चुन सकते हैं । 

तोह चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

अच्छे शेयर कैसे चुनें ?

दोस्तों हम जब भी शेयर बाजार में निबेश करने के बारेमें सोचते हैं तोह फिर हमारे मन में यह सवाल जरूर उठता है कि हम किस तरीकेसे अच्छे शेयर को चुन सकते हैं । 

तोह दोस्तों इसका बोहत हीं आसान सा तरीका है आपको उन शेयर मैं निबेश करना है जिनको की आप अछि तरीकेसे समझते हो । 

जैसेकि अगर आप एक स्टूडेंट हो तोह फिर एस्प ऐसे कंपनायों में निबेश कर सकते हो जो कि stationary प्रोडक्ट्स बनाते होंगे । अगर आप एक डॉक्टर हो तोह फिर आप pharmaceuticals कंपनीयों को अच्छेसे चुन सकते हो । क्योंकि उनके प्रोडक्ट्स को आप जानते हो । 

 तोह यह एक तरीका था जिससे आप अछे कंपनायों के शेयर को चुन सकते हो । 

और दूसरा तरीका यह है कि आपको देखना है कि कौनसे ऐसे सेक्टर्स हैं या फिर इंडस्ट्री हैं जो कि ऐसा काम कर रहीं हैं जिनके की डिमांड्स आने वाले समय मसीह बढ़ने वाला है । 

जैसेकि क्या लोग आने वाले समय में घरसे ज्यादा खाना आर्डर करने वाले हैं अगर हाँ तोह फिर फ़ूड डिलीवरी सेक्टर्स में काफी ज्यादा ग्रोथ आने वाला । और जो भी कंपनी उस सेक्टर में काम कर रही होगी उनका भी ग्रोथ होने वाला है । 

तोह यह दक दूसरा तरीका था जिससे कि आप आने वाले समय केलिए अछे शेयर को चुन सकते हो । 


में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments