नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिसकस करने वाले हैं कि लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते है ।
Large cap mutual fund क्या होते हैं ?
दोस्तों लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे स्कीम होते हैं जो कि लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश करते हैं ।
दोस्तों लार्ज कैप ऐसे कंपनियां होते हैं जो कि अपने सेक्टर्स की लीडर होते हैं जैसेकि tcs, relience, hul etc ।तोह जो लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड होते हैं वो आपके पैसों को इन्ही कंपनियों में निबेश करते हैं ।
इन कंपनियों का फायदा यह होता है कि यह क्योंकि मार्किट लीडर होते हैं इसीलिए इनमें रिस्क काफी कम होता है । और रिटर्न्स भी अच्छा मिल जाता है ।
और जब मार्किट क्रैश आता है तब यह बाकी कंपनियों के मुकलब्ले इनका शेयर कॉफी काम गिरता है । इसीलिए आपके रिटर्न्स में भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है ।
तोह अगर आपको भी आपके पैसे के साथ ज्यादा रिस्क नहीं चाहिए और रेतुर्न भी ठीक ठाक चाहिए तोह फिर आप लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड मैं निबेश कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments