Expense ratio क्या होता है ? | What is expense ratio ?

Expense ratio kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि एक्सपेंस रेश्यो क्या होता है । 

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Expense ratio क्या होता है ?

दोस्तों आप जब भी किसी म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम में निबेश करते हैं तब आपको वहाँ पर एक्सपेंस रेश्यो देना पड़ता है । 

क्योंकि आपके जो पैसे हैं उन्हें म्यूच्यूअल फण्ड के फण्ड मैनेजर्स मैनेज करते हैं और उसके बदले वो एक फीस लेते हैं और उसीको हम एक्सपेंस रेश्यो कहते हैं । 

आप जब भी किसी म्यूच्यूअल फण्ड में निबेश करें तोह फिर उसका एक्सपेंस रेश्यो जरूर चेक करें । क्योंकि अगर किसी फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो ज्यादा होगा तोह फिर उसमें आपके रिटर्न्स में असर पड़ सकता है । 


मैं आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments