नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि STP का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
STP kya hota hai ?
STP का मतलब होता है सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान । इसमें अगर आप किसी म्यूच्यूअल फुंड में कुछ पैसे निबेश करके stp on करदेंगे तोह फिर हर महीने एक fixed date और टाइम पर जो कि आपने सेलेक्ट किया होगा उस टाइम पर आपका वो पैसे उसी फण्ड हाउस के दूसरे किसी स्कीम में ट्रांसफर होजाएंगे ।
जिसकी मान लीजिये आप किसी डेब्ट फण्ड में अपना पैसा निबेश किये हैं लेकिन आप चाहते हैं कि आपका वो पैसा इक्विटी में निबेश होजाये तोह फिर STP की मदत से बड़ेहीन आसानी से कर सकते हैं ।
अब बात करें कि आप किस तरीकेसे STP कर सकते हैं तोह फिर आपको जिस भी फण्ड पर के साथ STP शुरू करना है उस फण्ड के साथ आपको एक एकाउंट बनाना होगा और फिर आप उनके वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर बड़े हीं आसानीसे STP कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments