नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप किस तरीकेसे स्टॉक मार्केट से करोड़ पति बन सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
स्टॉक मार्केट से किस तरीकेसे करोड़पति बन सकते हैं ?
दोस्तों बोहत सारे लोग हैं जो कि स्टॉक मार्केट से करोड़पति बन चुके हैं जैसेकि राकेश झुनझुनवाला, विजय केडिया और भी बोहत सारे इन्वेस्टर हैं ।
तोह अगर वो कर सकते हैं तोह फिर आप भी कर सकते हैं । इसके लिए आपको अछे कंपनी के शेयर में निबेश करना होगा जो कि आपको अच्छा रिटर्न्स देंगे और जो आपके पैसों को 10 गुना और 100 गुना करे दें ।
ऐसे कंपनी को आपको सेलेक्ट करके उनमें निबेश करना होगा । अब सवाल आता है कि आप ऐसे कंपनी को कैसे ढूंढ सकते हैं ?
इसके लिए आपको ऐसे कंपनी को सेलेक्ट करना होगा जो कि अपने फिल्ड में मार्किट लीडर हैं और जिनका की फ्यूचर में ग्रोथ ज्यादा आने वाला है ।
और ऐसे कंपनियाँ जो कि आपको अभी सस्ते प्राइस में मिल रहीं होंगी । मतलब जिनका की वैल्यूएशन बोहत हीं कम में available है । उनमें आपको निबेश करना है । और दोस्तों खाली इतने से नहीं होगा आपको पेशेंस भी रखना पड़ेगा ।
फिर आप भी इस बाजार से अछे रिटर्न्स कमा पाएंगे । फिर एक दिन आप भी करोड़पति बन सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments