नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आप किस तरीकेसे शेयर मार्केट से अछे रिटर्न्स कमा सकते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Share market से किस तरीकेसे अछे रिटर्न्स कमा सकते हैं ?
दोस्तों मार्किट में आप जब भी किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हो तब आप उस कंपनी के हिस्सेदारी लेते हो और पार्ट ओनर बनते हो ।
और जैसे जैसे वो कंपनी आगे चलकर अच्छा ग्रो करती है तब अपका पैसा भी ग्रो करता है । इसीलिए आपको ज्यादातर ध्यान अछि कंपनियां सेलेक्ट करने में लगानी है ।
अगर आपने अच्छा कंपनी सेलेक्ट किया है तोह फिर उसमें रिटर्न्स आपको आगे चलकर मिलेंगे हीं । अब चलिये यह भी डिस्कस कर लेते हैं कि आप किस तरीकेसे शेयर मार्केट से अछे कंपनियाँ ढूंढ सकते हैं ।
Share market से किस तरीकेसे अछे कंपनियाँ ढूंढ सकते हैं ?
दोस्तों अछि कंपनियाँ ढूंढना कोई राकेट साइंस नहीं है । आप जैसे सब्जी खरीदने जाते हो तोह फिर वहाँ पर जैसे अछि चीजें खरीदते हो उसी तरीकेसे आपको कंपनियाँ भी ढूंढनी है ।
जैसेकि कोई ऐसे कंपनी होसकती है जिसके की प्रोडक्ट्स को आप अपने रोज मर्राके जिंदगी में इस्तेमाल करते हो जैसेकि कोई fmcg कंपनी होगया । उसी तरीकेसे जिन भी कंपनियाँ के प्रोडक्ट्स को आप इस्तेमाल करते हो उन कंपनियों को आप अच्छेसे एनालिसिस कर सकते हो ।
और बेहतर समझ सकते हो । आपको बस इतना देखना है कि क्या उस कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस आगे भी लोग इस्तेमाल करते रहेंगे और अगर जवाब हाँ है और आपका एनालिसिस सही है तोह फिर आपको वो कंपनी का शेयर आगे चलकर बोहत अच्छा रिटर्न्स देने वाला है ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments