Stock exchange का मतलब क्या होता है ? | What is the meaning of stock exchange ?

Stock exchange ka matlab kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि स्टॉक एक्सचेंज का मतलब क्या होता है ।

 चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Stock exchange का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों स्टॉक एक्सचेंज ऐसे इंस्टीट्यूशन्स होते हैं जो की स्टॉक की लिस्टिंग और खरीद और बेचने में सहायक होते हैं । 

भारत मैं दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हैं एक है bse(bombay stock exchange) और दूसरा है nse(national stock exchange) । 

जो भी कंपनियां पहली बार खुदको स्टॉक मार्किट में लिस्ट होती हैं उनको सबसे पहले खुदको स्टॉक एक्सचेंगेस में लिस्ट करवाना होता है । उसकी बाद जाकर लोग उनके शेयर को खरीद और बेच सकते हैं । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments