swp क्या होता है ? | What is swp ?

Swp kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करनेवाले हैं की swp का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Swp क्या होता है ?

दोस्तों swp का मतलब होता है systematic withdrawl plan, इससे आप म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम में निबेश किये गए पैसों पर रेगुलर मंथली इनकम कमा सकते हैं । क्योंकि दोस्तों जब भी हम म्यूच्यूअल फुंड में निबेश करते हैं तोह फिर हमारा पैसा कैपिटल appreciation होता है । 

लेकिन हमको महीने में भी पैसे चाहिए होते हैं ताकि हमारे महीने के खर्चे निकलते रहें इसीलिए यह बोहत ज्यादा जरूरी है कि हमको हमारे निबेश किये गए पैसों में से कुछ पैसे महीने में भी आते रहें ताकि हमारे घरके खर्चे भी निकलते रहें । 

आए swp उन लोगों केलिये भी बोहत अच्छा होता है जो लोग रिटायर्ड होगये हैं या फिर अपने रिटायरमेंट के बारेमें सोच रहें हैं । वो लोग अपने पैसों को किसी अच्छे म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम में निबेश कर सकते हैं । और फिर वहाँ पर swp को ऑन कर सकते हैं ।

 जिससे उनका निबेश किया गया पैसा भी बढ़ता रहेगा और उनको महीने में कुछ पैसे भी मिलते रहेंगे । 

Swp के फायदे ?

जैसेकि हमने पहले भी swp के बारेमें डिस्कस कर चुके हैं कि यह आपको रेगुलर मंथली इनकम देता है । जिससे कि अपका महीने का खर्चा भी निकलता रहता है । 

आप महीने के जिस डेट पर चाहें उस तारीख पर swp का अमाउंट सेट कर सकते हैं, आपको अपकल पैसा उसी डेट पर मिल जाएगा । 

Swp कैसे कर सकते हैं ? 

दोस्तों swp सेट करना बोहत हीं ज्यादा आसान है । आपको बस अपने म्यूच्यूअल फुंड कंपनी के वेबसाइट्स पैड जाना है और लॉगिन करना है । 

उसके बाद आपको वहाँ पर swp का ऑप्शन मिल जाएगा आपको बस वहाँ से महीने के जिस भी डेट पर जितना भी पैसा चाहिए वो सब सेट कर देना है उसके बाद आपको आपका पैसा उस डेट पर मिल जाएगा । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments