नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि स्टॉक मार्केट का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
स्टॉक मार्केट का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्किट है जहाँ से आप स्टॉक्स को खरीद सकते हो ।
जैसेकि सब्जी मार्किट होता है जहाँ से आप सब्जियों को खरीद सकते हो उसी तरीकेसे स्टॉक मार्केट होता है जहाँ से आप स्टॉक्स को खरीद सकते हो ।
भारत में दो मार्किट हैं जहाँ से आप स्टॉक्स को खरीद सकते हो वो हैं BSE(Bombay stock exchange) और NSE(National stock exchange) ।
इन दो मार्किट से आप स्टॉक्स को खरीद सकते हो । आप इन मार्किट से डायरेक्टली स्टॉक्स को नहीं खरीद सकते हो इसके लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत होता है । तोह ब्रोकर एक तरीकेसे मिडिल मैन होते हैं जो आपके लिए शेयर खरीद करके देते हैं ।
इसीलिए आपको भी अगर कोई कंपनी का स्टॉक खरीदना है तोह फिर आपको सबसे पहले एक ब्रोकर के साथ एक डिमैट एकाउंट और एक ट्रेडिंग एकाउंट ओपन करना होगा उसके बाद आप स्टॉक्स को खरीद सकते हैं ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments