नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर debt fund का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Debt fund का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों debt fund ऐसे म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम होते हैं जो कक debt instruments में पैसे लगते हैं जैसेकि govt bonds, debantures etc ।
इनका फायदा यह होता है कि क्योंकि इनकी maturity बोहत शार्ट टर्म केलिए होता है इसीलिए इसमें लिक्विडिटी भी बोहत ज्यादा होता है ।
और इसीलिए इसमें आपका रिस्क भी बोहत ज्यादा कम होता है ।
आप इनमें अपने उन पैसों को निबेश कर सकते हैं जिनको की आपको शार्ट टर्म में जरूरत नहीं है जैसेकि 6 महीने या फिर 1 साल ।
और आप अपने पैसों कप कभीबी निकाल सकते हैं ।
इसमें ज्यादा कोई exit load नहीं होता है ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments