क्या शेयर मार्केट में पैसे निबेश करना सुरक्षित है ? Is it safe to invest money in share market?

Kya share market main paise nibesh karna surakshit hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं क्या शेयर मार्केट में पैसे निबेश करना सुरक्षित है । 

और क्या आपको अपने पैसों को शेयर मार्केट में निबेश करना चाहिए । 

क्या शेयर मार्केट में पैसे निबेश करना सुरक्षित है ?

दोस्तों शेयर मार्केट हिं नहीं किसी भी चीज़ में आपका रिस्क तब होता है जब आपको यह नहीं पता हो कि आप कर क्या रहें हैं । यानिकि जब आपके पास किसी पर्टिकुलर चीजक नॉलेज होता है तब रिस्क बोहत ज्यादा कम हो जाता है । 

उसी तरीकेसे शेयर मार्केट के साथ भी है । आप जब भी शेयर मार्केट में अपने पैसों को निबेश करें उससे पहले उसका प्रॉपर नॉलेज लीजिये फिर जाकर निबेश कीजिये । नहीं तोह आपको लॉस भी होसकता है ।

 आप पहले यह सीखने पर ध्यान दीजिए कि आखिर शेयर मार्केट होता क्या है और किस तरीकेसे काम करता है । 

और फिर उसके बाद जाकर अपने पैसों को निबेश कीजिये । नहीं तोह किसीकी बातों को सुनकर या फिर किसीसे टिप लेकर शेयर में निबेश बिल्कुल भी मत कीजिये । 

आप जब भी निबेश करें तोह अपनी खुद की रिसर्च के साथ हिं निबेश कीजिये । जब आप खुद रिसर्च करके निबेश करेंगे तब आपका रिस्क भी बोहत ज्यादा कम होजायेगा । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments