नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि sip का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Sip का मतलब क्या होता है ?
दोस्तों sip का मतलब होता है systematic investment plan । यह एक बोहत अच्छा तरीका है जिससे आप म्यूच्यूअल फुंड या फिर शेयर मार्केट में निबेश कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको एक महीने में एक डेट सेलेक्ट करना होगा और फिर अमाउंट सेलेक्ट करना होगा उसके बाद अपने आप हर महीने के उस तारीख पर आपके पैसे इन्वेस्ट होते रहेंगे और आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है ।
Sip के फायदे ?
तोह sip का सबसे बड़ा फायदा तोह यही है कि आपको ज्यादा यह सोचना नहीं पड़ेगा कि कब इन्वेस्ट करना है ।
और कब नहीं करना है आपको खाली एक बार sip का डेट और टाइम सेलेक्ट करके छोड़ देना है उसके बाद अपने आप आपके पैसे इन्वेस्ट होते रहेंगे ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments