equity mutual fund क्या होता है ? | What is the meaning of equity mutual fund ?

Equity mutual fund kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि इक्विटी म्यूच्यूअल फुंड का मतलब क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Equity mutual fund क्या होता है ?

दोस्तों इक्विटी म्यूच्यूअल फुंड ऐसे म्यूच्यूअल फुंड के स्कीम होते हैं जो की आपके पैसों को इक्विटी मार्किट में निबेश करते हैं । 

यानिकि आपका पैसा indirectly शेयर बाजार में निबेश होता है । इसीलिए ऐसे स्कीम के रिटर्न्स भी आपको ज्यादा मिलते हैं ।

अगर आपको लगता है कि आप खुद individual कंपनी में रिसर्च करके निबेश नहीं कर सकते हैं तोह फिर आप अपना पैसा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड वाले स्कीम मैं निबेश कर सकते हैं । 

Equity mutual fund के फायदे ?

जैसेकि हमने पहले भी बात किया है कि इक्विटी म्यूच्यूअल फुंड वाले स्कीम में आपका पैसा ज्यादातर इक्विटी में निबेश होता है । इसीलिए आपको रिटर्न्स भी थोड़े ज्यादा मिलते हैं । 

इसमें आपको 15-18% ,तक सालाना cagr रिटर्न्स मिल सकता है ।

 पर ध्यान रखिये गा की इसमें रिस्क भी उतना हीं ज्यादा होता है । इसीलिए आप खुदसे अपना रिसर्च करने के बाद हीं निबेश कीजिये गा । 

निबेश करते वक़्त रिस्क को कैसे कम करें ?

दोस्तों जब भी हम इक्विटी में अपना पैसा लगाते हैं तब उसके साथ रिस्क भी आता है । तोह दोस्तों रिस्क से आपको डरना है वल्कि रिस्क को आपको मिनीमाइज करना सीखना है । 

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में भी बोहत प्रकार के स्कीम होते हैं जैसेकि लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप और फ्लेक्सी कैप । 

अगर अपको अपने पैसों पर ज्यादा रिस्क नहीं चाहिए तोह फिर आप लार्ज कैप वाले स्कीम्स के तरफ जा सकते हैं । क्योंकी लार्ज कैप में मैनली बड़ी कंपनियां होती हैं इसीलिए इनके डनेके चान्सेस ना के बराबर होते हैं ।

अगर अपको उससे थोड़ा ज्यादा रिटर्न्स चाहिए टब फिर आप मिड कैप और स्मॉल कैप के स्कीम्स के तरफ जा सकते हैं । 


Equity mutual fund में निबेश कैसे करें ?

आपका जिस भी ब्रोकर के साथ एकाउंट है आप उनके मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट में जाकर बड़ेहीन आसानीसे किसीभी म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम में निबेश कर सकते हैं । 


निबेश करने केलिए क्या कोई charges देने पड़ते हैं ?

तो दोस्तों में अपको बतादूँ की आपको निबेश करने केलिए कोई एंट्री लोड नहीं देना पड़ता है, लेकिन अपकल stamp duty देना पड़ता है जो कि है 0.005% आपके पूरे निबेश किए गए राशि का । 

मान लीजिए कि आप किसी स्कीम में ₹1,000 रुपये निबेश करना चाहते हैं तोह फिर आपको उसका 0.005% कट जाएंगे ओर बाक़ीक़ा पैसा निबेश होजायेगा ।


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।

Post a Comment

0 Comments