नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि debt mutual fund का मतलब क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Debt mutual fund क्या होता है ?
दोस्तों डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम होते हैं जो की आपके पैसों को डेब्ट स्कीम में निबेश करते हैं ।
क्योंकि डेब्ट स्कीम में एक फिक्स्ड interest income decide होता है इसीलिए इसमें रिस्क भी बोहत कम होता है बाकी इक्विटी के मुकाबले ।
इसीलिए आपको हमेशा अपने पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेब्ट का बैलेंस बनाके चलना है । ताकि जब आपको कभी इमरजेंसी पैसों की जरूरत पड़े तब आप डेब्ट में से पैसे निकाल सकते हो ।
Debt mutual fund के फायदे ?
जैसेकि हमने पहले भी बात किया है कि डेब्ट फंड्स में रिस्क बकीके स्कीम के हिसाब से बोहत काम होता है । इसीलिए आप इसमें ऐसे पैसों को निबेश कर सकते हैं जो कि आपको अगले 2-3 महीनों में कभीबी जरूरत पड़ सकता है ।
क्योंकि उन्हें अगर आप बैंक में रखोगे तोह फिर आपको वहाँ पर बोहत कम interest और अगर आप उन्हें शेयर मार्केट में रखोगे तोह फिर क्या पता अगर अगले कुछ महीनों में मार्किट डाउन चला जाये तोह फिर आप उन पैसों नहीं निकाल सकते हैं ।
इसीलिए आपको जिन पैसों की अर्जेंट जरूरत नहीं है एस्प उन पैसों को डेब्ट म्यूच्यूअल फुंड में निबेश कर सकते हैं ।
Debt mutual fund में किस तरीकेसे निबेश कर सकते हैं ?
अब चलिये हम यह डिस्कस करते हैं कि एस्प किस तरीकेसे डेब्ट म्यूच्यूअल फुंड में निबेश कर सकते हैं ।
दोस्तों इसके लिए आपको किसीभी म्यूच्यूअल फुंड कंपनी के साथ अपना एकाउंट खोलना हसि और फिर उनके मोबाइल एप्स या फिर उनके वेबसाइट्स में जाकर आप बड़ेहीन आसानीसे निबेश कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments