नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की हेल्थ इन्शुरन्स का मतलब क्या होता है और यह क्यों जरूरी होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Health insurance क्या होता है ?
दोस्तों हेल्थ इन्शुरन्स यानिकि स्वास्थ्य बीमा होता है । जब भी आपका तबियत खराब होता है और आप अपना इलाज करवाने केलिए मेडिकल जाते हैं तब जो हेल्थ इन्शुरन्स वाली कंपनी है वो आपका खर्चा कवर कर लेता है ।
क्योंकि अगर आप अपने परिबार में अकेले कमाने वाले मेंबर हैं तोह फिर अचानक इमरजेंसी खर्चों केलिए आप हेल्थ इन्शुरन्स कर सकते हैं ।
ताकि कभी अगर आपको मेडिकल जाना भी पड़े तब आपको पैसों से रिलेटेड चिंता ना करना पड़े ।
Health insurance क्यों जरूरी है ?
जैसेकि हमने यह पहले भी बात किया है कि हेल्थ में कब क्या होजाये किसीको नहीं पता इसीलिए यह बोहत ज्यादा जरूरी है की आप अपने परिबार वालों का हेल्थ इन्शुरन्स कराके रखें ।
में आसा करता हूँ की आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments