नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि अगर स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तोह फिर क्या करें ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
अगर स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तब क्या करें ?
दोस्तों जब भी नए इन्वेस्टर मार्किट में आते हैं तोह उनके मन में हमेशा यह डर होता है कि अगर वो निबेश करें लेकिन आगे चलकर मार्किट क्रैश होजाये तोहफिर क्या करें । तोह दोस्तों आज हम यहाँ पर यही डिस्कस करने वाले हैं की अगर स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तोह फिर क्या करें ।
दोस्तों सबसे पहले में आपको एक चीज़ क्लियर कर दूं कि मार्किट हमेशा phases में चलता है कभी bull phase आता है तोह फिर कभी bear phase आता है । और कोई भी फेज परमानेंट नहीं है ।
हर bull phase के बाद एक bear phase आता है और har bear phase के बाद एक bull phase आता है । और यही ब्यूटी है शेयर मार्केट । और आपको सबसे पहले यह साईकल को समझना पड़ेगा तभी जाकर आप मार्किट मैं अच्छे रिटर्न्स बना पाएंगे ।
तोह दोस्तों जैसेकि हमने बात किया था कि अगर स्टॉक मार्केट क्रैश होजाये तोह फिर क्या करें ।
तोह दोस्तों ऐसे स्थिति में अगर अपने निबेश कर लिया है और वो कंपनी fundamentally strong है तोह फिर आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ।
क्योंकि यह bear phase ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाला । अगर होसके तोह फिर आपको उस कंपनी के और शेयर खरीद लेना है जिससे आपका एवरेज होजायेगा । और जब बैल रन आएगा तब आपका अच्छा रिटर्न्स बनेगा।
लेकिन अगर वो शेयर fundamentally weak है तोह फिर आपको उस कंपनी में से निकल जाना हीं बेहतर है ।
सीखने पर ध्यान दीजिए ।
दोस्तों सबसे ज्यादा आप अपने सीखने पर ध्यान दीजिए । अगर गलती होता भी है और लॉस होता भी है तब भी आप ज्यादा से ज्यादा अपने learnings के ऊपर फोकस कीजिये । क्योंकि आगे जाकर वही आपको काम में आने वाले हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments