नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं एक multibagger स्टॉक की कहानी जिसकी कहनी आपको जरूर से प्रेरित करेगी आपको अपने जिंदगी में आगे बढ़ने केलिए ।
तोह चलिये तोह फिर कहनी को आगे बढ़ाते हैं ।
विप्रो केस स्टडी -
हम विप्रो की केस स्टडी शुरू करें उससे पहले आपको एक insights शेयर करता हूँ अगर किसीने आज से 40 साल पहले wipro में 10,000 रुपये निबेश किये होते तोह आज उसकी वैल्यू 700 करोड़ रुपये होते ।
अगर किसीने सिर्फ 1000 रुपये भी निबेश किये होते तोह तोह आज उसकी वैल्यू 70 करोड़ रुपये होते । तोह यह है एक multibagger स्टॉक की ग्रोथ कहनीं ।
तोह ऐसा हुआ कैसे आज हम यहाँ पर वही डिस्कस करने वाले हैं ।
Wipro history -
दोस्तों wipro का पहले नाम था western india palm refined oils limited, जिसे की 29 december 1945 में mohammad premji नें शुरू किया था ।
शुरुवात में यह कंपनी शुरुवात में यह कंपनी वेजिटेबल और रिफाइंड ऑयल्स मनुफैक्टर करती थी । फिर 1966 को मोहम्मद प्रेमजी के देहांत के बाद उनके बेटे अज़ीम प्रेमजी ने बिज़नेस को आगे बढ़ाया ।
फिर 1970 और 1980 के दसक में कंपनी अपना मैन IT और कंप्यूटर सर्विस में शिफ्ट किया और फिर धीरे कंपनी के क्लाइंट्स बढ़ते गए और फिर एक समय पर जाकर यश देश तीसरे सबसे बड़ी IT कंपनी बन गयी ।
फिर आगे चलकर यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी खुद को लिस्ट किया ।
Multibagger शेयर :-
अगर आप शेयर का इतिहास देखोगे तोह यह पिछले 30-40 साल में करीब कातिब 400 गुना से ज्यादा का रिटर्न्स दे चुका है ।
क्योंकि कंपनी fundamentally बोहत ज्यादा स्ट्रांग थी इसीलिए इसने इन्वेस्टर्स को भी बोहत अच्छा रिटर्न्स दिया । कंपनी हर साल शेयर होल्डर्स को कैपिटल appreciation के साथ साथ डिविडेंड भी देती ।
Company financial :-
अगर कंपनी के फाइनेंसियल की बात करें तोह जहाँ 2018 में इसका रेवेन्यू ₹54,487 करोड़ था वहीं इसी साल कंपनी का revenue बढ़कर ₹79,093 crore होगया है ।
और कंपनी का operating प्रॉफिट ₹14,028 करोड़ था और net profit ₹12,219 करोड़ था ।
कंपनी का revenue हर साल 7% के cagr रेट से ग्रो होरहा है और net profit भी 8% के रेट से ग्रो हो रहा है ।
Company management :-
Wipro ले current चैयरमैन azim premji के बेटे rishad azim premji हैं और CEO thiery dellaporte हैं ।
कंपनी जो अभी सक्सेस पर है उसका एक कारण कंपनी की अछि मैनेजमेंट है ।
क्योंकि शुरू से हिं अज़ीम प्रेमजी कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी, और कस्टमर एक्सपेरेंस और employees केलिए एक अच्छा माहौल बनाके रखा और साथ हिं साथ कंपनी के एथिक्स और वैल्यूज पर कभीबी कोम्प्रोमाईज़ आने नहीं दिया ।
यहीं बजह है कि यह देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है ।
तोह यह था wipro की केस स्टडी में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
और अगर आपको किसी और कंपनी का केस स्टडी चाहिए तोह फिर उसके बारेमें आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।
0 Comments