नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं AMO ORDER क्या होता है ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।।
AMO ORDER क्या होता है ?
दोस्तों AMO ORDER का मतलब होता है after market order । यह तब लगाया जाता जब मार्किट बंद हुआ होता है ।
दोस्तों जो इंडियन स्टॉक मार्केट है वो monday से लेकर friday तक 9:15AM से लेकर 3:30PM तक खुला रहता है ।
उसके बाद अगर अपको कोई order placed करना है तोह फिर वो सारे ऑर्डर्स आपके after market orders में जाएंगे ।
और जब भी मार्किट खुलेगा तब वो सारे ऑर्डर्स execute होंगे । AMO ORDER की फैसिलिटी आपको आपके ब्रोकर के trading terminal पर देखने को मिल जाएगा ।
मैं आसा करता हूँ कि आपको आजका यह रतिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments