option premium क्या होता है ? What is option premium ?

Option premium kya hota hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि आखिर ऑप्शन प्रीमियम क्या होता है । 

चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Option premium क्या होता है ?

दोस्तों जब भी आप कोई ऑप्शन को खरीदते हो चाहे वो स्टॉक का ऑप्शन हो या फिर इंडेक्स का ऑप्शन हो आपको उसकव खरीदने केलिए कुछ प्रीमियम देना पड़ता है उसीको हम ऑप्शन प्रीमियम कहते हैं । 

जैसे जैसे उस ऑप्शन का एक्सपायरी पास आते जाता है तब वो ऑप्शन के प्रीमियम में थीटा देके होता है और उसकी वजह से ऑप्शन का प्रीमियम का वैल्यू की धीरे धीरे घटता जाता है । 

और इस वजह से अगर आप एक ऑप्शन buyer हैं तोह फिर आपको थीटा decay की वजह से loss होता है और दूसरी तरफ जो ऑप्शन सेलर होता है उसकव थीटा decay की वजह से फायदा होता है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments