expiry नजदीक आते वक्त ऑप्शन का प्रीमियम क्यों घट जाता है ? | why option premium decreses when it close to expiry ?

Expiry najdik aate waqt option ka premium kyun ghat jaata hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि जब ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी नजदीक आता है तब उसके प्रीमियम क्यों गिर जाता है । 

अगर weekly expiry की बात करें तोह आप देखते होंगे कि फ्राइडे के दिन जहाँ निफ़्टी ऑप्शन के प्रीमियम 200 के आसपास होते हैं वही प्रीमियम thursday में 50-60 रुपये में मिल रहे होते है । 

तोह ऐसा होता क्यों है आज हम यहीँ जानने वाले हैं । 

Expiry के नजदीक आते वक्त ऑप्शन का प्रीमियम क्यों घट जाता है ?

देखिए हमारा जो ऑप्शन का प्रीमियम होता है वो दो चीजों को मिलाकर बनता है एक तोह होताहै उसका intrinsic value और दूसरा होता है उसमें टाइम वैल्यू । 

और जैसे जैसे हम expiry के नजदीक जाते हैं तब जो टाइम वैल्यू होता है वो धीरे धीरे घटता जाता है । इसीलिए ऑप्शन का प्रीमियम होता है उसमें भी प्राइस में गिरावट देखने को मिलता है । 

और एक चीज़ आप देखें होंगे जितने भी OTM वाले ऑप्शन होते हसीन उनके प्रीमियम लग भक्त जीरो हो जाते हैं एक्सपायरी के दिन । खाली ITM वाले ऑप्शन के प्रीमियम बचे हुए होते हैं । 

इसीलिए जब भी आप ऑप्शन बाइंग करते हैं तोह फिर उसमें काफी ज्यादा रिस्क रहता है क्योंकि उसमेंसे टाइम वैल्यू धीरे धीरे कम होता हुआ जाता है । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments