ट्रेडिंग करने केलिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौनसा हैं ? | Which is the best platform for trading ?

Trading karne keliye sabse achha platform kaunsa hai ?

नमास्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।

 आज हम यहाँ पर डिस्क्यूज़ करने वाले हैं कि ट्रेडिंग करने केलिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है जैसेकि सबसे अच्छा ब्रोकर्स कौन है और फिर ट्रेडिंग करने केलिए जो रिसर्च वगेरा करना पड़ता है उसके लिए मार्किट में कौनसे टूल्स और सॉफ्टवेयर वगेरा अवेलेबल हैं । 

आज हम उन सभीके बारेमें डिस्कस करने वाले हैं । चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं । 

Trading करने केलिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है ?

दोस्तों आज हम यहाँ पर तीन चीजों के बारेमें बात करने वाले हैं सबसे पहला तोह है ब्रोकर, दूसरा है अछे सॉफ्टवेयर और तीसरा है पेपर ट्रेडिंग करने केलिए अछे paltforms चलिये तोह फिर उनके बारेमें बारी बारी करके डिस्कशन करते हैं । 

1) broker:-

दोस्तों अगर आप specially ट्रेडिंग करना चाहते हैं तोह फिर उसके लिए zerodha सबसे अच्छा प्लेटफार्म है ।

 इसका सबसे अच्छा चीज़ यह भी की इसका जो user interface है वो बोहत हीं अच्छा है अगर कोई बिगिनर्स ट्रेडर भी है तोह फिर वो भी इसे काफी आसानीसे इस्तेमाल कर सकता है । 

और ज्यादा तर तो बड़े बड़े ट्रेडर होते हैं आप देखते होंगे कि वो ट्रेडिंग केलिए zerodha का हीं इस्तेमाल करते हैं । 

2) software:-

अब दोस्तों अगर बात करें अछे सॉफ्टवेयर की तोह trading view एक बोहत अच्छा सॉफ्टवेयर है जिससे कि आप technical analysis और chart reading करने केलिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं । 

और sensibull भी काफी अच्छा पालटफॉर्म है जिससे कि अगर आप ऑप्शन में trading करते हैं तोह फिर आप उसमें काफी अच्छे तरीकेसे रीसर्च वगेरा कर सकते हैं । 

Opstra भी एक काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है जिससे आप ऑप्शन ट्रेडिंग के रिसर्च करने केलिए इस्तेमाल कर सकते हैं । 

3) paper trading platforms:-

अन दोस्तों जो भी बिगिनर्स ट्रेडिंग में आते हैं उनको सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए । क्योंकि अगर बिना सीखे आप एक्चुअल कैश में ट्रेडिंग करना चाहें तोह फिर आप लॉस भी कर सकते हैं । 

इसीलिए अगर आप एक बिगिनर्स हैं तोह फिर आपको सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए । और उसके लिए कुछ अछे पालटफॉर्मस के लिस्ट नीचे दिये गए हैं । 

1) virtual trading.
2) niota.
3) sensibull.


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।  

Post a Comment

0 Comments