स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है ? | What is swing trading ?

Swing trading kya hota hai ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे । 

आज हम यहाँ पर जानने वाले हैं कि आखिर swing trading होता क्या है । 

और हम इसके जरिये किस तरीकेसे पैसे कमा सकते हैं । 
स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है ?

दोस्तों स्विंग ट्रेडिंग में जो ट्रेडर्स हैं वो किसी बडे स्विंग को कैप्चर करने की कोशिस करते हैं जैसेकि कोई बड़ा मूवमेंट आना वाला हो । 

या फिर किसी स्टॉक का कोई quaterly रिजल्ट वगेरा आने वाला हो उस केस में जो स्टॉक का प्राइस है वो उस रिजल्ट के हिसाब से काफी बड़ा मूवमेंट देता है जिससे जो लोग भी उस स्टॉक को होल्ड करके रखे हुए होते हैं वो लोग अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं । 

स्विंग ट्रेडिंग में मैनली ट्रेडर्स किसी स्टॉक में अपना पोजीशन 3-5 महीने तक होल्ड करते हैं जब तक कि उन्हें कोई अच्छा मूव नहीं मिल जाता है । 

मूवमेंट के बाद वफा अपना प्रॉफिट बुक कर लेते हैं और उससे पैसे बना लेते हैं । 


में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । 

Post a Comment

0 Comments