नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ कि आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं की आखिर ELSS mutual fund क्या होते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
ELSS क्या होता है ?
दोस्तों ELSS का मतलब होता है equity linked savings scheme । दोस्तों यह एक ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड का स्कीम है जिसमें की आपको अपने निबेश किये गए इन्वेस्टमेंट से टैक्स की बचत कर सकते हो ।
इसमें आप 1.5 लाख तक टैक्स की बचत कर सेक्टर हो । यह आपके पैसों को इक्विटी में निबेश करते हैज इसीलिए इनमें आपको रिटर्न्स भी ठीक ठाक मिल जाते हैं ।
इसमें खाली एक दिक्कत यह है कि आपको इसमें 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है ।
यानिकि अपने जो भी इन्वेस्टमेंट किया होगा वो आप 3 साल बाद जाकर निकाल सकते हो ।
ELSS के फायदे क्या होते हैं ?
दोस्तों जैसेकि हमने यह जाना है कि ELSS के जरिये आप अपने टैक्स को बचा सकते हो ।
यानिकि 1.5 लाख तक आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है । और क्योंकि यह आपके पैसों को इक्विटी में निबेश करते हैं इसीलिए आपको रिटर्न्स भी अछे खासे मिल जाते हैं ।
ELSS में किस तरीकेसे निबेश कर सकते हैं ?
दोस्तों आप किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के जरिये ELSS में निबेश कर सकते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments