नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब में आसा करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे ।
आज हम यहाँ पर डिस्कस करने वाले हैं कि fund manager क्या होते हैं ।
चलिये तोह फिर डिस्कशन शुरू करते हैं ।
Fund manager क्या होता है ?
दोस्तों fund manager ऐसे लोग होते हैं जो कि आपके पैसों को मैनेज करते हैं ।
जैसेकि अगर आपने किसी म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम में कुछ पैसे निबेश किये हैं तोह फिर तोह फिर जो लोग आपके वो निबेश किये गए पैसों को मैनेज करते हैं उनको हम फण्ड मैनेजर्स कहते हैं ।
यह आपके पैसों को मैनेज करने के बदले कुछ फीस लेते हैं जिन्हें की हम expense ratio कहते हैं ।
में आसा करता हूँ कि आपको आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ।
0 Comments