board exam main 90 % kaise layen?
क्लास 10th और क्लास 12th के बोर्ड एग्जाम हमारे जीवन के कुछ महत्वपुर्ण एग्जाम मैं से एक हैं , एग्जाम से पहले हर स्टूडेंट का एक सपना होता है की उसका बोर्ड मैं 90% मार्क्स आएं।
तो आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे आप बोर्ड मैं 90 % मार्क्स ला सकते हैं। आज मैं यहाँ पे आपको 10 स्टेप बताऊंगा जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो अगर आप एक एवरेज बच्चे हैं तोह भी आप बोर्ड मैं एक अच्छा नंबर रखेंगे।
1)COMPLETE ALL SYLLABUS
काफी बच्चे होते हैं जो किसीसे पूछते रहते हैं की ''एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट कोनसे हैं '' लेकिन मैं आपको क्लियर कर दूँ आपको ऐसा कुछ भी नहीं सोचना हैं आपको पूरा सिलेबस ख़तम करना है।
अगर आपके स्कूल मैं सारा सिलेबस नहीं पढ़ाया गया तोह कोई बात नहीं आप खुद कम्पलीट कीजिये। और आज कल तोह आप बोहत सारि जगह से पढाई कर सकते हैं। आप अपने चैप्टर को यूट्यूब से पढाई कर सकते हैं या बोहत साडी ऍप्लिकेशन्स अति हैं आप वहां से पढाई कर सकते हैं।
सिलेबस पूरा कम्पलीट करनेके दो फायदे हैं ,
- सारा सिलेबस कम्पलीट करनेके बजह से आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस आजायेगा। जो कॉन्फिडेंस एग्जाम के टाइम मैं बोहत काम मैं आता है।
- और दूसरा क्यों की अपने सारा सिलेबस ख़तम किया है , तो अब सवाल कहीं से भी आये आप उनको अटेम्प कर सकते हैं।
2)PREVIOUS YEAR QUESTIONS
अब अपने सारा सिलेबस तोह कम्पलीट कर लिया, अगर नहीं किया तो अभी जाकर कर लीजिये। अब बरी अति है previous year के questions को solve करने की , इससे आपको एक पैटर्न मिलेगा की पुरे सिलेबस मैं से कोनसे भाग से questions हर साल हैं।
तो आपको अभी उन्ही भाग को ज्यादा इम्पोर्टेंस देकर पढ़ना है। आपको पिछले दस साल के questions को solve करने हैं , कभी कभी उन्हीं मेसे questions direct आजाते हैं।
अगर अपने अभी तक पूरा सिलेबस कम्पलीट नहीं किया है , और एग्जाम मैं सिर्फ कुछ हिन्तो दिन बाकि रह गए हैं तो आप पेहले PYQS(previous year questions) को सॉल्व कर सकते हैं , फिर आप सिलेबस को कम्पलीट कीजिये।
अब क्यों की अपने PYQS को ख़तम कर लिया है तो अब जब आप सिलेबस को कम्पलीट करेंगे तब आप को पता रहेगा की कोनसा पार्ट ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।
अब कुछ बच्चों के मन मैं ये भी सवाल होगा की PYQS मिलेंगे कहाँ से, आपको ये किसीभी सैंपल पेपर मैं मिल जायेगा नहीं तो आप इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3)SOLVED SET QUESTIONS
अपने PYQS तो कर लिया, अब बारी है set questions के सवाल को solve करने की। आप टाइमर लगाके questions को solve कीजिये गा।
इससे दो फायदे होंगे।
- आपके अंदर से एग्जाम का डर निकल जायेगा।
- आपके अंदर स्पीड आजायेगी।
4)REVISION
अपने कितना भी पढ़ क्यों ना लिया हो जबतक आप , पढ़ा हुआ चीज़ को revise नहीं करेंगे आप उसे भूल हीं जायेंगे। इसीलिए एग्जाम पहले revision करना बोहत ही जरुरी है।
और हाँ एग्जाम से एक दिन पहले revision करने मत बैठ जाना, आप एग्जाम के एक महीने पहले हीं सब्जेक्ट को जितने बार हो सके उतने बार revision कर लीजियेगा।
एग्जाम से एक रात पहले आपको क्या करना है अगर आपको इसके आर्टिकल चाहिए तो निचे कमेंट कर दीजिये हम उसके ऊपर भी आर्टिकल बना देंगे।
5)CONSISTENCY
आपको हमेशा कंसिस्टेंट रहना है , ऐसा नहीं होना चाहिए की एक दिन अपने 8 घंटे पढाई कर और दूसरे दिन 1 घंटा भी पढाई नहीं किया। इसीलिए कंसिस्टेंसी बोहत ही जरुरी है।
आप भलेही काम घंटे पढ़िए लेकिन डेली पढाई कीजिए।
6)DISTRACTIONS
देखो भाई अगर आपको जिंदगी मैं सक्सेस चाहिए तोह फिर सैक्रिफाइस करनी पड़ेगी। तो इसीलिए डिस्ट्रक्शंस को दूर रखना बोहत जरुरी है।
डिस्ट्रक्शंस से मेरा मतलब है सोसिअल मीडिया, जिसमे आज कल हर बच्चे फसे हुए हैं। अगर आपको एग्जाम मैं अच्छी नंबर रखना है तोह तो सोसिअल मीडिया और मोबाइल गेम्स को आज ही छोड़ दीजिये। अभी मेहनत कर लीजिये नहीं तो बाद मैं जो रिग्रेट होताहै वह बोहत दुःख देता है।
यह जो सोसिअल मीडिया और गेम्स हैं यह एग्जाम के बाद भी रहने बाला है , लेकिन एग्जाम अगर एक बार चला गया तोह फिर से नहीं आ सकता।
7)WRITING PRACTISE
अब जाहिर सी बात है आप एग्जाम मैं जाकर अब सवाल का जवाब कहीं कहने तो नहीं बाले हैं आपको वहां पे जाकर लिखना है इसीलिए पढ़ने से ज्यादा लिखने प्रक्टिसे ज्यादा कीजियेगा।
8)MEDITATION
एग्जाम के टाइम मैं क्यों बोहत प्रेशर होता है तो कभी कभी हमारा मंद बोहत लोड ले लेता है इसको कम करने के लिए आप योग या फिर मैडिटेशन कर सकते हैं।
अगर आपको मेडिटेट करने का मन नहीं करता तो फिर आप कुछ समय अपना दिमाग को फ्रेश करने लिए आपके पसंदिते गाने को सुन सकते हैं।
9)WATCH INTERVIEWS OF PREVIOUS YEAR TOPPERS
जो पिछले साल के टोपर होते हैं आप उनके इंटरव्यू को देख सकते हैं इससे आपको बोहत कुछ एग्जाम और उसकी कैसे तैयारी करें उस के बारेमें जानने को मिलेगा।
10)DO FEWER THINGS
काम चीज़ पढ़ें लेकिन बार बार पढ़ें। ये तोह भाई गुरु मंत्र है , इसको आप जरूर फॉलो कीजियेगा।
तोह आसा करता हूँ कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ,
आपको अगर हमको कोई सुझाव देना है, या फिर आप किसी और बिसय में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तोह फिर आप हमे कमेंट में बता सकते हैं ।
फिर से मिलेंगे एक और आर्टिकल के साथ तबतक हमें इजादत दीजिये बाई बाई, आपका दिन शुभ हो । 👍
0 Comments