जिन्देगि में पोडिटीब होना बोहत ही ज्यादा जरूरी है । चाहे वो कोई भी परिस्थिति हो या फिर किसीभी परिस्थिति क्यों न हो जिन्देगि में सकरतमस्क होना बोहत ही ज्यादा जरूरी है ।
क्योंकि दुनिया तोह नेगेटिविटी से भरा पड़ा है । इसीलिए आपको हैं यह कोशिस करनी होगी कि आप खुदको कैसे सकारात्मक रख सकते हो ।
और जब जिन्देगि मैं मैन के आसार जब 100 बुरे विचार भर जाए तब आप खुदके अंदर 1000 सुबिचार भर देना, लेकिन कभीबी खुदको बुरे बिसहरों के आगे झुकने मत देना ।
जब भी बारिश होती है और आसमानों में काले बादल मंडराते हैं तब सारे पक्षी बृद्ध से बचने केलिए आपने अपने ग़ज़लों में चले जाते हैं लेकिन बाज एक मात्र ऐसा पक्षी है जो बादलों से भी ऊपर उठ जाता है ।
इसी तरीकेसे जब हमारे अंदर बुरे बिचारों का काला बदल मंडराने लगे जाए तब आपको उनके सामने झुकना नहीं है वल्कि आपको उन थॉट्स से भी उपरा उठ जाना है ।
और हां एक बात हमेशा याद रखिये जब तक आप अपने में बुरे बुचरों को खुदपर हावी होने का इजाजत नहीं देंगे टैब तक वो बिचार आपका कुछ नहीं कर पाएंगे । समन्दर का पानी नौके को तब तक नहीं डूबा सकता जब तक पानी नौके के अंदर ना चलजाएतब तक समंदर उस नौकेको डूबा नहीं सकता है ।
और हां आप क्या सोच रहे हो यह आपके हाट में नहीं है लेकिन आप क्या सोच सकते हो यह पूरी तरीकेसे आपके ऊपर है । इसीलिए अगर कुछ सोचना हैं है तोह फिर क्यों नं कुछ अच्छा सोचते हैं ।
0 Comments