अपने जीवन से दुख को कैसे दूर करें ? How to overcome suffering from our life in hindi ?



हैम सबको जिन्देगि में किसी न किसी वजह को लेकर जिन्देगि में समस्या जरूर होता है । और उन्ही समस्याओं की वजह से जिन्देगि में दुख भी रहता है । 

आज हम जानेंगे की हकम अपनी जिन्देगि से किसी न किसी बजह से जो दुख और गम लगे रहते हैं उन्हें हैम कैसे काम कर सकते हैं । 

देखिये दुख बोहत सारी बझाओं से हो सकए हैं जैसेकि किसीको पैसों की वजह से जिन्देगि में समस्याएं रहती होंगी और किसीको नौकरी की वजज से जिन्देगि में समस्याएं होगी । 

या फिर और भी बोहत सारि वजह हैं जिनके बजेसे आपको जिन्देगि में दुख रहता होगा । तोह हमने यह तोह जान लिया कि जिन्देगि मैं किन किन वजहों से दुख रहता है अब यह जानते हैं की हैम इन को जिन्देगि से कैसे दूर कर सकते हैं । 


Apne jivan se dukh ko kaise khatm karen ?

1)सबसे पहले आपको यह ठीक करना पड़ेगा कि आपको एक्चुअल में किस चीज़ की वजह से जिन्देगि में दुख है । क्योंकि कभी कभी हमें यहीं नहीं पता होता है कि हमें एक्जैटली किस चीज़ की वजह से हमारे जिन्देगि में दुख है ।

2)जब आप यह ठीक करलो की आपकी समस्या का में प्रॉब्लम क्या है । अभी आपको यश पता करना है उनमेंसे कितने ऐसे चीज़ हैं जिन्हें आप ठीक कर सकते हैं और कितने ऐसे चीज़ हैं जिनको आल छह कर भी यहिके नहीं कर सकते । 

3)जो चीज़ आपके हैतोह में हैं उन्हें तोह आप मेहनत करके या फिर कोई और काम कारके आओ उन्हें ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर समस्या आपके हैतोह से हीन बाहर है तोह फिर आपको उस परिस्थिति मसीन और ज्यादा दोचनेकी जरूरत नहीं है । 

4)क्योंकि हालात आपके काबू से हीन बाहर है । लेकिन अगर कोई चीज़ आपसे ठीक हो सकता है , जैसेकि पैसों को लेकर समस्या तोह फिर ऐसे परिस्थिति में आपको मेहनत करना है । 

यहां पर और कोई रास्ता नहीं है । 

5)और एक जैसेकि किसीका कोई एग्जाम क्लियर नहीं हो राहहोग इसी वजह से कोई दुखी बैठा होगा । ऐसे परिस्थितियों में आपको मेहनत करनी पड़ेगी इनका और कोई समाधान नहीं है । 






Post a Comment

0 Comments