मुश्किल चीज़ को आसान कैसे बनाएं ? How to make difficult things easy in hindi ?


सबसे पहले हम मुश्किल चीज़ क्या होता है उसे थोड़ा अछि तरीकेसे समझ लेते हैं । 

मुश्किल क्या है ? 

हम उन्ही सारि चीजों को मुश्किल कहते हैं जिन्हें हैम समझ नहीं पाते हैं, या फिर हैम जिन चीजों को करनेसे डरते हैं । या फिर उन सारी चीजों को जिन्हें हैम पहले से कभी नहीं किये होते हैं । 

जनरली इन्ही सारी चीजों से हमें ज्यादा तर दर लगता है । हमारी जहां तक कम्फर्ट जोन है उसे बाहर कोई भी काम करने पर हमें डर लगता है । 

अब हमने यह तोह जान लिया कि हमें कौनसी कौनसी चीजें करनेमें हमें दर लगता है ।

अब चलिए यह भी डिसकस कर लेते हैं कि हैम मुश्किल चीजों को कैसे आसान बना सकते हैं ?
चलिए यह भी डिसकस कर लेते हैं । 


Muskil cheez ko asaan kaise banayen ?

1)अपना कम्फर्ट जोन बाहर निकलें । हमें दर महसूस करने में जो सबसे बड़ा हाट है वो है हमारे कम्फर्ट जोन का । 

और हैम जैसे छीज़ों सेडरते हुए जाते हैं वैसे वैसे हमारा कम्फर्ट जोन भी बड़ा होता हुआ जाता है । 

इसिलोये आप जल्दी होसके उतना अपनी कम्फर्ट जोन से बाहर निकलनेकी कोशिस कीजिये । 


2)हर दिन कुछ हटके करने की कोशिश कीजिये। जब हैम हर दिन शामे चीज़ को बार बार दोहराते हैं तब हमें उससे हटके करबे में डर लगता है । 

इसीलिए इस चीज से जितना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी बाहर निकलने की कोशिश कीजिये । 


3)नए नए चिज़ों को एक्स्प्लोर कीजिये । आप जितना नया नया चीजों को एक्स्प्लोर करते जाओगे उतना हैं आपके दिमाग और ज्यादा खुल जायेगा । 

और भी नए नए कामों करने केलिए आपको प्रेरित मिलेगा । 

4)कोई भी चीज़ को try करनेसे पहले हार मत मानो । हैम बोहत जल्दी हर मैन जाते हैं । 

हैम दूसरों की बातों में आकर कोई भी काम करनेसे पहले हैं हर मानने लगे जाते हैं ।

इसीलिए आज से दूसरों बातों को ज्यादा ध्यान देना बंद करो।  



Post a Comment

0 Comments