कोई भी चीज़ को जल्दी कैसे सीखें ? How to learn anything fast in hindi ?


आज हम यह डिसकस करेंगे कि कोई भी चीज़ को हैम जल्दी कैसे सिख सकते हैं । तोह फिर चलिए डिसकसन को आगे बढ़ते हैं । 


Koi bhi cheez ko jaldi kaise seekhen ?

कोई भी चीज़ को सीखने केलिए सबसे जरूरी होता है उसे मजेदार बनाना । 
क्योंकि की जबतक कोई चीज़ मजेदार नहीं होगी तब तक हमें उसे करने में मन नजिन लगेगा । और अगर हैम जबरदस्ती उस चीज़ को करते भी हसीन तोह फिर हमें बोरियत महसूस होने लगेगा । 

इसलिए कोई भि चीज़ को सीखने से पहले सबसे पहला स्टेप यह होना चाहिए कि हैम उसे मजेदार कैसे बना सकते हैं । 


1)देखो पहली बार में हीं हैम कोई चीज़ को एकदम से सही नहीं कर पाएंगे । पहले हमसे बोहत सारि गलतियाँ भी होंगी लेकिन इनस डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि की यह सब सोखने का एक पार्ट हैं है । 

2)इसके बदले हमें इसपर ध्यान देना है कि हमने आज क्या नया सीखा और अगर हमसे कोई गलती हो भी जाता है तोह फिर काल हैम उसको कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं । 

3)आखिर में हमें खुदको कोई रिवॉर्ड देना है जिससे कि हमें अगले दिन और अछि तरीकेसे मेहनत करने केलिए और मन लगककर सीखने केलिए प्रेरणा मिल सके । 

4)और हां आखिर में आपको यहीं कहना चाहूंगा कि कभीबी गलतियों सिमट डरना । क्योंकि यहीं गलतियां हैं होते हैं जो हमें जिन्देगि में बोहत कुछ सिखाते हैं । 

चलिए आज के इस टॉपिक को यहीं पर खत्म करते हैं टैब तक रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहिये और खुदको इम्प्रूव करते रहिए । 

Post a Comment

0 Comments